बुधवार को अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे 2 की कमाई घटी, बॉक्स ऑफिस पर पस्त हुई कांथा और हक
अजय देवगन की फिल्म को थिएटर में 6 दिन हो चुके हैं। फिल्म ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन अब बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई घटने लगी है। इसके साथ ही साउथ एक्टर दुलकर सलमान की फिल्म कांथा भी रिलीज हुई, यह तो कलेक्शन के मामले में काफी कमजाेर साबित हो रही है। साथ ही यामी गौतम की फिल्म हक की कमाई भी अब लाखों में सिमटने लगी है। जानिए, इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 07:59 IST
बुधवार को अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे 2 की कमाई घटी, बॉक्स ऑफिस पर पस्त हुई कांथा और हक #Bollywood #Entertainment #SouthCinema #National #DeDePyaarDe2 #AjayDevgn #FilmYamiGautamHaq #DeDePyaarDe2BoxOfficeCollectionDrop #HaqBoxOfficeCollection #KanthaaBoxOfficeCollection #SubahSamachar
