Ajit Pawar Plane Crash : को-पायलट शांभवी पाठक ने हादसे पहले दादी को किया था मैसेज
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का पुणे के बारामती में एक विमान हादसे में निधन हो गया। अजित पवार जिस चार्टर्ड प्लेन में सवार थे, उस प्लेन को ग्वालियर की रहने वाली शांभवी पाठक उड़ा रही थी। शांभवी पाठक ग्वालियर की रहने वाली थी। उनका जन्म ग्वालियर में ही हुआ और उनका बचपन भी वहीं बीता। उनकी दादी मीरा पाठक को शांभवी ने मुंबई से सुबह 6:36 पर मैसेज भेजा और उसमें लिखा था गुड मॉर्निंग दद्दा इसके बाद शांभवी अपनी फ्लाइट पर पहुंच गईं और 8:46 बजे प्लेन क्रैश हो गया। ग्वालियर में फिलहाल शांभवी की दादी मीरा पाठक रहती हैं। पायलट शांभवी के घर पर उनकी कुछ बचपन की तस्वीरें हैं और फाइटर प्लेन से उन्हें बेहद लगाव था, क्योंकि उनके पिता भी इंडियन एयरफोर्स में रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 29, 2026, 09:31 IST
Ajit Pawar Plane Crash : को-पायलट शांभवी पाठक ने हादसे पहले दादी को किया था मैसेज #CityStates #MadhyaPradesh #NcpLeaderAjitPawar #AjitPawarPlaneCrash #AjitPawarDeathNews #AjitPawarLatestUpdates #AjitPawarLatestNews #AjitPawarDeath #ShambhaviPathak #ShambhaviPathakPilot #GwaliorNewsInHindi #LatestGwaliorNewsInHindi #SubahSamachar
