बारामती विमान हादसा: वीएसआर एविएशन के प्लेन पर सवार थे अजित पवार, तीन साल में कंपनी का दूसरा बड़ा क्रैश

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के आकस्मिक निधन ने न केवल राजनीतिक जगत को झकझोर दिया है, बल्कि विमानन कंपनी वीएसआर वेंचर्स के सुरक्षा के इतिहास पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बारामती में इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ विमान इसी कंपनी की ओर से संचालित किया जा रहा था। यहां इस घटना और कंपनी से से जुड़ी अहम बातों को जानें 1. VSR एविएशन का खराब सेफ्टी रिकॉर्ड कंपनी का सेफ्टी रिकॉर्डकाफी खराब रहा है। यह तीन साल से भी कम समय में VSR वेंचर्स के लिए दूसरा बड़ा विमान हादसा है। इससे पहले, 2023 में मुंबई एयरपोर्ट पर इसी कंपनी का एक और विमान (VT-DBL) दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। शिवसेना नेता राजू वाघमारे ने बताया कि पिछली घटना तकनीकी खराबी के कारण हुई थी और अब उसी कंपनी के विमान के साथ दोबारा हादसा होना गहन जांच का विषय है। 2. कैसी कंपनी है वीएसआर एविएशन मुख्यालय और संचालन: वीएसआर वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड का संचालन नई दिल्ली से होता है, लेकिन इसकी सेवाएं मुंबई, भोपाल और हैदराबाद में भी हैं। मालिक: कंपनी का स्वामित्व विजय कुमार सिंहके पास है। क्लाइंट्स: कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, यह पिछले 15 वर्षोंसे चार्टर्ड सेवा दे रही है। इसके प्रमुख ग्राहकों में हैवेल्स इंडिया, वेलस्पन और एपीएल अपोलो जैसी बड़ी कॉरपोरेट कंपनियां शामिल हैं। सेवाएं: यह कंपनी प्राइवेट जेट चार्टर, एयर एम्बुलेंस और जेट लीजिंग की सुविधाएं देती है। 3. दुर्घटनाग्रस्त विमान की डीटेल्स हादसे का शिकार हुआ विमान एक बॉम्बार्डियर लियरजेट 45XR, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर VT-SSK था। यह एक हाई-परफॉर्मेंस मिड-साइज बिज़नेस जेट है, जिसमें 9 लोगों के बैठने की क्षमता होती है। डीजीसीए (डीजीसीए) के सूत्रों ने पुष्टि की है कि हादसे में कोई भी जीवित नहीं बचा है। अब आगे क्या इस घटना के बाद कंपनी के सेफ्टी प्रोटोकॉल पर सवाल उठने लगे हैं। जहां पिछली दुर्घटना (2023) में यात्री बाल-बाल बच गए थे। वहीं इस बार परिणाम बेहद दुखद रहे। देवेंद्र फडणवीस ने हादसे के बाद राज्य में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। इस हादसे के बाद वीएसआर एविएशन, जो कॉरपोरेट जगत में चार्टर्ड सेवाओं के लिए जानी जाती है, अब अपनी सुरक्षा खामियों के कारण विनियामक जांच के दायरे में आ सकती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2026, 09:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बारामती विमान हादसा: वीएसआर एविएशन के प्लेन पर सवार थे अजित पवार, तीन साल में कंपनी का दूसरा बड़ा क्रैश #BusinessDiary #National #SubahSamachar