Akhanda: मौके पर चौका मारने आ रही साउथ फिल्म अखंड , ओरिजनल साल भर पहले ही हो चुकी रिलीज

साउथ की कुछ फिल्में हिंदी में डब होकर सफल क्या हो गईं,साउथ के निर्माताओं को लगता है कि हिंदी पट्टी के सारे दर्शक सिर्फ साउथ सिनेमा के लिए ही बेकरार हैं। साल की शुरुआत में फिल्मद वाई का हश्र सब देख ही चुके हैं। इसके पहले बीते साल के आखिरी शुक्रवार को आई कनेक्ट का भी कनेक्शन हिंदी सिनेमा के दर्शकों से नहीं बना। बीते शुक्रवार को रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार विजय की फिल्म वारिसु को हिंदी सिनेमा के दर्शक नकार ही चुके हैं और अब इस शुक्रवार बारी है फिल्म अखंड की। इस फिल्म का मूल संस्करण साल भर पहले ही साउथ में रिलीज हो चुका है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 18:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Akhanda: मौके पर चौका मारने आ रही साउथ फिल्म अखंड , ओरिजनल साल भर पहले ही हो चुकी रिलीज #Bollywood #National #Akhanda #NandamuriSouthFilm #OriginalVersionReleasedYearAgo #Rrr #Kgf #SubahSamachar