Lucknow News : मां पीतांबरा के महायज्ञ में शामिल होने आए अखिलेश का हुआ जमकर विरोध, दिखाए काले झंडे

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के गुंडों ने हम पर हमला किया। बीजेपी ने यहां गुंडे भेजे थे। लखनऊ में झूलेलाल के पास आयोजित यज्ञ कार्यक्रम में पहुंचे अखिलेश यादव ने भाजपा पर करारा हमला बोला। अखिलेश यादव के पहुंचने पर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए और नारेबाजी की। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के लोग हम सबको शुद्र मानते हैं।पिछड़ों और दलितों को भाजपा के लोग शुद्र मानते हैं। हम उनकी नजर में शुद्र से ज्यादा कुछ भी नहीं है।भाजपा को यह तकलीफ है कि हम संत महात्माओं से आशीर्वाद लेने क्यों जा रहे हैं।प्रशासन ने पुलिस और पीएसी यहां से पहले ही हटा ली थी।उन्होंने कहा कि लोग याद रखे हैं उनके लिए भी इसी तरह की व्यवस्था होगी।स्वामी प्रसाद मौर्या से मैंने कहा है कि जातिगत जनगणना के मुद्दे पर आगे बढ़े।बीजेपी को लोग किसी के साथ कोई भी दुर्व्यवहार कर सकते हैं।आज मैं समझ सकता हूं कि मेरी एनएसजी क्यों हटाई गई सिक्योरिटी क्यों कम की गई। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा किवह माफी नहीं मांगेंगे। वहअपने स्टैंड पर कायम हैं।रामचरितमानस में जो कहा गया है वह देश के दलितों,, पिछड़ों, आदिवासियों का अपमान है।रामचरितमानस से उस दोहे को हटाना चाहिए।भूपेंद्र चौधरी माफी मांगने को कह रहे हैं लेकिन वो हमारी पार्टी के नेता नहीं हैं।समाजवादी पार्टी के जो नेता माफी मांगने को कह रहे हैं वह जाति विशेष के लोग हैं. मैं आज भी अपने सच के साथ खड़ा हूं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 14:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Lucknow



Lucknow News : मां पीतांबरा के महायज्ञ में शामिल होने आए अखिलेश का हुआ जमकर विरोध, दिखाए काले झंडे #CityStates #Lucknow #SubahSamachar