Akshay Kumar: बर्थ डे पर पैपराजी के लिए गिफ्ट लेकर पहुंचे, वायरल वीडियो में दिखा अक्षय कुमार का मजाकिया अंदाज
58 साल के अक्षय कुमार को बॉलीवुड में 34 साल हो चुके हैं। अपने अब तक करियर में वह 150 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं। आज वह अपना बर्थ डे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास दिन पर बॉलीवुड सेलेब्स लेकर उनके फैंस तक उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। अक्षय को जन्मदिन वाले दिन पैपराजी के साथ भी देखा गया। पैपराजी के साथ अक्षय खूब मजाक करते दिखे, साथ ही जमकर फोटो भी उन्होंने क्लिक करवाए। पैपराजी को दिए रिटर्न गिफ्ट एक वायरल वीडियो में अक्षय कुमार पैपराजी, मीडिया को कहते हैं, आपके लिए रिटर्न गिफ्ट हैं, लेकिन जो प्रेस से आया है, ये उसके लिए। कोई भी आकर ना ले जाए। इसके बाद वह जोर-जोर से हंसते हैं। अक्षय कुमार पैपराजी के सामने कैजुएल लुक में पोज देते दिखे। ब्लैक कलर के कंफर्टेबल आउटफिट में वह नजर आए। View this post on Instagram A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood) कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अक्षय कुमार को किया बर्थ डे विश आज कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अक्षय कुमार को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बर्थ डे विश किया। इसमें करीना कपूर, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अनिल कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा और अनन्या पांडे जैसे सेलेब्स शामिल हैं। फैंस भी अक्षय कुमार को लेकर सोशल मीडिया पर बर्थ डे पोस्ट शेयर कर रहे हैं। ये खबर भी पढ़ें:Akshay Kumar:मनोरंजन के साथ-साथ समाजिक संदेश देती हैं अक्षय कुमार की ये फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर भी रहीं धमाल सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अक्षय ने किया सबका शुक्रिया अक्षय कुमार ने भी अपने बर्थ डे पर एक इंस्टाग्राम पोस्ट साझा की है। जिसमें वह अपने फैंस का और बॉलीवुड से जुड़े लोगों का शुक्रिया करते हैं। वह पोस्ट में लिखते हैं, 58 साल की मेहनत और 34 साल इस इंडस्ट्री में हूं। 150 से ज्यादा फिल्में की हैं और गिनती जारी है। उन सभी को शुक्रिया कहता हूं, जिन्होंने कभी मुझ पर विश्वास किया। दर्शकों ने टिकट खरीदे, प्रोड्यूसर्स ने मुझे साइन किया, डायरेक्टर्स ने सही राह दिखाई। यह जितनी मेरी जर्नी है, उतनी आपकी भी है। मैं आपके बिना कुछ भी नहीं हूं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2025, 19:34 IST
Akshay Kumar: बर्थ डे पर पैपराजी के लिए गिफ्ट लेकर पहुंचे, वायरल वीडियो में दिखा अक्षय कुमार का मजाकिया अंदाज #Bollywood #Entertainment #AkshayKumar #AkshayKumarBirthday #AkshayKumarFilms #SubahSamachar