मंत्री रहते भेजे गए मेरे सारे पत्र भाजपा सरकार ने किए गायब, जांच हो : भारद्वाज
अमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि मंत्री रहते हुए उनकी ओर से भेजे गए सभी पत्र दिल्ली सरकार के सर्वर से गायब कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है और इसकी जांच कराई जानी चाहिए।भारद्वाज ने बताया कि वर्ष 2024 में उन्होंने नालों की डिसिल्टिंग का थर्ड पार्टी ऑडिट कराने के आदेश मुख्य सचिव को भेजे थे। इस संबंध में जब उन्होंने आरटीआई लगाई तो मुख्य सचिव कार्यालय ने जवाब दिया कि मंत्री रहते उनका कोई नोट मुख्य सचिव को नहीं मिला। उन्होंने कहा कि अपील की सुनवाई के दौरान जब फाइल मैनेजमेंट सिस्टम में देखा गया तो वहां कोई रिकॉर्ड नहीं था, जबकि मंत्री कार्यालय और मुख्य सचिव कार्यालय के रजिस्टर में इन पत्रों की भौतिक प्रविष्टि मौजूद है।उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री रहते दिए गए आदेश, फाइल नोटिंग और विभागीय अफसरों व मुख्य सचिव को भेजे गए पत्र की सारी ई-मूवमेंट फाइलें सर्वर से गायब हैं। यह हैरान करने वाली बात है, क्योंकि मंत्री कार्यालय से भेजे गए पत्रों की कॉपी और रजिस्टर एंट्री आज भी सुरक्षित हैं। इससे यह पता चलता है कि रिकॉर्ड से छेड़छाड़ हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 21:23 IST
मंत्री रहते भेजे गए मेरे सारे पत्र भाजपा सरकार ने किए गायब, जांच हो : भारद्वाज #AllMyLettersSentDuringMyTenureAsMinisterWereMadeToDisappearByTheBJPGovernment #ThereShouldBeAnInvestigation:Bhardwa #SubahSamachar