Kangra News: पुलिया के निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप

रक्कड़ (कांगड़ा)। तहसील रक्कड़ के अंतर्गत कलोहा-सलेटी संपर्क सड़क पर सरड़ बम्मी में पुलिया के निर्माण में घटिया क्वालिटी की सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगा है। स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं।स्थानीय लोगों प्रदीप, सुरेश और शशि राणा समेत अन्य ने जब इस संबंध में ठेकेदार से बातचीत की तो कथित रूप से ठेकेदार ने बदतमीजी की और कहा कि आपने जो करना है कर लो। इसके साथ ही अपशब्दों का प्रयोग भी किया। स्थानीय लोगों ने कहा कि पुलिया निर्माण के दौरान पीडब्ल्यूडी का कोई भी कर्मचारी या अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं था। जब विभाग के नुमाइंदों से संपर्क किया गया तो उनका कहना था कि वे अभी नहीं आ सकते। उधर, एसडीओ परागपुर राजन कौशल ने कहा कि सूचना मिलने के बाद ठेकेदार को कार्य बंद करने का आदेश दे दिया है। निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जांच की जाएगी। स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह सहित मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मामले पर संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई की मांग की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 29, 2025, 19:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: पुलिया के निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar