Alpha Exclusive: यशराज फिल्म्स ने वापस बुलाया  सुल्तान  का कोच,  अल्फा  में दिखेगा लॉर्ड बॉबी का नया रूप

बीते कुछ महीनों से अभिनेत्री शरवरी वाघ के कसरत करते फोटो अक्सर सोमवार को सोशल मीडिया पर नमूदार हो जाते हैं। यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्मअल्फाकी वह हीरोइन हैं। वैसे फिल्म की लीड हीरोइन अब तक आलिया भट्ट को ही बताया जाता रहा है लेकिन जब से उनकी फिल्मजिगराफ्लॉप हुई है, यशराज फिल्म्स ने शरवरी वाघ का चेहरा इस फिल्म के लिए आगे कर दिया है। लेकिन, क्या आपको पता है कि इस फिल्म में बॉबी देओल भी एक खास किरदार में नजर आने वाले हैं और उनके संवादों का लहजा कुछ कुछ फिल्मसुल्तानके सलमान खान जैसा होने वाला है। इसके लिए सलमान खान के कोच को बुलावा भी भेजा गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 17:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Alpha Exclusive: यशराज फिल्म्स ने वापस बुलाया  सुल्तान  का कोच,  अल्फा  में दिखेगा लॉर्ड बॉबी का नया रूप #Bollywood #National #Alpha #SultanCoachLordBobby #YashRajFilms #SharvariWagh #SalmanKhan #HrithikRoshan #SubahSamachar