जानना जरूरी: बुढ़ापे की इस बीमारी का अब तक नहीं है कोई इलाज, कम उम्र से ही शुरू कर दीजिए बचाव के उपाय

उम्र बढ़ने के साथकई प्रकार की बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ता जाता है। 50 की उम्र के बाद मांसपेशियां और हड्डियां कमजोर होने लग जाती हैं, रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है और मस्तिष्क से संबंधित विकार भी बढ़ जाते हैं। दुनियाभर में तेजी से अल्जामर रोग का जोखिम बढ़ता जा रहा है, जिसको लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञ सभी लोगों को सावधान करते हैं। रिपोर्ट्स बताते हैं कि55 से अधिक उम्र के लोगों में समय के साथ अल्जाइमर रोग और इसके कारण होने वाली जटिलताओं का जोखिम 42 फीसदी तक बढ़ जाता है। अल्जाइमर रोग के कारण समय के साथ आपकी याददाश्त, सोचने-सीखने और समझने की क्षमता प्रभावित होने लगती है। इस रोग पर अगर ध्यान न दिया जाए तो इसके कारणआपको डिमेंशिया भी हो सकता है। चूंकि अल्जाइमर का कोई इलाज नहीं है, इसलिए जरूरी है कि आप कम उम्र से ही बचाव के कुछ उपाय जरूर करते रहें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 19, 2025, 17:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जानना जरूरी: बुढ़ापे की इस बीमारी का अब तक नहीं है कोई इलाज, कम उम्र से ही शुरू कर दीजिए बचाव के उपाय #HealthFitness #National #AlzheimerDisease #HowToPreventAlzheimers #AlzheimerDiseaseAndDementia #अल्जाइमररोगकेलक्षण #अल्जाइमररोग #अल्जाइमररोगसेबचाव #SubahSamachar