Big Boss: नाक पर मशीन लगाकर सोते दिखे अमाल मलिक? बिग बॉस में खुला उनकी बीमारी का राज

Amal Malik Health:मशहूर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 19 शुरू हो चुका है। इसमें अपने-अपने फील्ड के कई नामी लोगों ने शिरकत की है। शो में गायक अमाल मलिक भी शामिल हुए हैं। एक रात उन्हें सोते समय नाक पर कोई मशीन लगाए हुए कैमरे ने कैद किया। इस क्लिप के बाद खूब चर्चा होने लगी कि आखिर ये क्या चीज थी शो के दौरान अन्य प्रतिभागियों से बातचीत के दौरान अमाल ने अपनी स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में बताया कि वह डिप्रेशन का शिकार रह चुके हैं और अब भी स्लीप एपनिया नामक बीमारी से पीड़ित हैं। इसी वजह से सोते समय वह सीपीएपी नामक एक उपकरण का इस्तेमाल करते हैं ताकि वह अच्छी नींद ले सकें और स्लीप एपनिया के कारण होने वाली अन्य समस्याओं से बच सकें। अब आपके मन में भी सवाल होगा कि आखिर ये स्लीप एपनिया कौन सी बीमारी है, इसमें क्या दिक्कतें होती हैं और सीपीएपी मशीन से इसमें कैसे आराम पाया जाता है आइए इन सबके बारे में विस्तार से समझते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 18:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Big Boss: नाक पर मशीन लगाकर सोते दिखे अमाल मलिक? बिग बॉस में खुला उनकी बीमारी का राज #HealthFitness #National #AmalMalikInBigBoss19 #AmalMalikSleepApnea #CpapMachine #SleepApneaCauses #BiggBoss19 #बिगबॉस19 #अमालमलिकस्लीपएपनिया #स्लीपएपनिया #SubahSamachar