अमर उजाला-ग्राफिक एरा ज्योतिष महाकुंभ: कार्यक्रम का शुभारंभ आज, बनवाएं निशुल्क कुंडली और लें ज्योतिष परामर्श

पांचवें अमर उजाला-ग्राफिक एरा ज्योतिष महाकुंभ का शंखनाद रविवार को सुबह नौ बजे हो जाएगा। राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) की ओर से कार्यक्रम उद्घाटन के बाद देश के नामी ज्योतिषी आम लोगों को निशुल्क परामर्श देंगे। ग्राफिक एरा डीम्ड विवि क्लेमेंटटाउन में होने वाले ज्योतिष महाकुंभ में रविवार को निशुल्क परामर्श का मौका मिलेगा। इसमें जिन्होंने मोबाइल नंबर 9982997577 पर मिसकॉल किया है, वह पहले ज्योतिषीय परामर्श पा सकेंगे। पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मौका मिलेगा। 26 दिसंबर को सीएम करेंगे ज्योतिषियों का सम्मान ज्योतिष महाकुंभ के तहत 26 दिसंबर को ग्राफिक एरा डीम्ड विवि में ज्योतिष की विभिन्न विधाओं पर चार टॉक शो होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। वह ज्योतिषियों को सम्मानित भी करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 01:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अमर उजाला-ग्राफिक एरा ज्योतिष महाकुंभ: कार्यक्रम का शुभारंभ आज, बनवाएं निशुल्क कुंडली और लें ज्योतिष परामर्श #CityStates #Dehradun #UttarakhandNews #AmarUjalaFoundation #JyotishMahakumbh2022Uttarakhand #SubahSamachar