बिहार: अमर उजाला का चुनावी रथ 'सत्ता का संग्राम' आज से; 4000 किमी से अधिक का सफर कर जानेंगे जनता के मन की बात

अमर उजाला का चुनावी रथ 'सत्ता का संग्राम' मतदाताओं की नब्ज टटोलने बिहार पहुंच रहा है। रविवार को इसकी शुरुआत बक्सर से होगी। अपने मताधिकार का प्रयोग करने से पहले मतदाताओं के मन में क्या चल रहा है, उनके मुद्दे क्या हैं, वे अपने क्षेत्र और राज्य का कैसा भविष्य चाहते हैं, 'सत्ता का संग्राम' के जरिये इन्हीं सवालों के जवाब जानने का प्रयास किया जाएगा। अमर उजाला का यह चुनावी रथ मतदाताओं के बीच होगा और सीधे उन्हीं से यह जानेगा कि वे किन मुद्दों पर अपना जनप्रतिनिधि चुनना चाहते हैं। इसके जरिए अमर उजाला ज्वलंत मुद्दों की तह तक जाने की भी कोशिश करेगा। 175 से ज्यादा विस क्षेत्र कवर करेगा रथ यह चुनावी रथ जनता के मन की बात जानने के लिए चार हजार किमी से ज्यादा की यात्रा तय करेगा। बक्सर से शुरुआत के बाद 'सत्ता का संग्राम' सारण, सीवान, गोपालगंज, पटना, दरभंगा और गया जैसे शहरों से गुजरेगा और 175 से ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगा। लोक आस्था के पावन पर्व छठ के दौरान भी यह चुनावी रथ बिहार में ही रहेगा। हर दिन जानेंगे नई सीट का मिजाज अमर उजाला का यह चुनावी रथ हर रोज नई सीटों पर जाएगा। इस दौरान संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं से चाय पर चर्चा होगी। अनौपचारिक बातचीत में जनता के मुद्दों और उनकी समस्याओं पर चर्चा होगी। चुनावी रथ युवाओं के बीच जाएगा, जहां उनकी समस्याओं और उम्मीदों पर चर्चा होगी। नए भारत के नए मतदाताओं की सपनों की उड़ान को पंख कैसे लगेंगे, इस पर भी चर्चा होगी। हर शाम विशेष राजनीतिक चर्चा नेता और उम्मीदवार किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं, जनता उन्हें ही क्यों बोट दे ऐसे सवालों के जवाब हर शाम होने वाली चुनावी चर्चा में नेताओं से जानेंगे। इस विशेष कवरेज को आप यहां देख सकेंगे amarujala.com, अमर उजाला के मुख्य यूट्यूब चैनल, बिहार यूट्यूब चैनल और फेसबुक चैनल पर आप 'सत्ता का संग्राम' से जुड़े कार्यक्रम लाइव देख सकेंगे। क्या होगा खास 'सत्ता का संग्राम' के तहत अमर उजाला हर वर्ग के मतदाताओं तक पहुंचेगा। इसके जरिये आप अपने क्षेत्र, शहर, राज्य और देश से जुड़े मुद्दों को उठा पाएंगे। अमर उजाला आपको एक मंच दे रहा है। यहां आप अपनी बात रख सकेंगे ताकि जब राजनीतिक हस्तियां चुनावी रैलियां करने आएं तो उन्हें आपसे जुड़े जमीनी मुद्दे भी याद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 06:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बिहार: अमर उजाला का चुनावी रथ 'सत्ता का संग्राम' आज से; 4000 किमी से अधिक का सफर कर जानेंगे जनता के मन की बात #CityStates #Election #National #Bihar #BiharAssemblyElection2025 #SubahSamachar