Amit Shah Birthday: पीएम मोदी ने अमित शाह को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, आंतरिक सुरक्षा में उनके योगदान को सराहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। साथ ही देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत बनाने में उनके योगदान की सराहना की। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स परलिखा कि गृह मंत्री अमित शाह जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। वे जनसेवा के प्रति अपनी निष्ठा और मेहनती स्वभाव के लिए व्यापक रूप से प्रशंसित हैं। पीएम मोदी ने लिखा किभारत की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और हर भारतीय को सुरक्षित व गरिमापूर्ण जीवन देने के लिए उन्होंने सराहनीय प्रयास किए हैं। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं। बता दें किअमित शाह को एक कुशल संगठनकर्ता और चुनावी रणनीतिकार माना जाता है। वे प्रधानमंत्री मोदी के सबसे करीबी सहयोगियों में गिने जाते हैं। मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री एनबीरेन सिंह ने दी बधाई मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री एनबीरेन सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को 61वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और राज्य में शांति और एकता को बढ़ावा देने में उनके योगदान के लिए आभार जताया। एनबीरेन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा किमाननीय केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। देश के प्रति आपकी अटूट निष्ठा करोड़ों लोगों को प्रेरित करती है। उन्होंने आगे कहा किमणिपुर हमेशा आपके मजबूत समर्थन के लिए आभारी रहेगा, खासकर हमारे कठिन समय में आपने जिस तरह से विभिन्न समुदायों के बीच शांति और एकता को बढ़ावा दिया, वह सराहनीय है। भगवान आपको लंबा और स्वस्थ जीवन दें, ताकि आप देश का नेतृत्व इसी तरह साहस और बुद्धिमानी से करते रहें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 08:33 IST
Amit Shah Birthday: पीएम मोदी ने अमित शाह को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, आंतरिक सुरक्षा में उनके योगदान को सराहा #IndiaNews #National #AmitShahBirthday #PmNarendraModi #BirthdayWishes #Shah'sBirthday #PmModiNews #SubahSamachar