Anil Kapoor: 'नायक' की रिलीज के 24 साल हुए पूरे, पहले यह फिल्म शाहरुख खान-आमिर को हुई थी ऑफर
7 सितंबर 2001 को रिलीज हुई अनिल कपूर, रानी मुखर्जी और अमरीश पुरी की फिल्म नायक: द रियल हीरो की रिलीज को आज पूरे 24 साल हो गए हैं। इस मौके पर अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ी तस्वीरें और यादें साझा कीं। उन्होंने बताया कि यह फिल्म पहले शाहरुख खान और आमिर खान को ऑफर की गई थी, लेकिन बात नहीं बनी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 15:18 IST
Anil Kapoor: 'नायक' की रिलीज के 24 साल हुए पूरे, पहले यह फिल्म शाहरुख खान-आमिर को हुई थी ऑफर #Bollywood #National #AnilKapoor #FilmNayak #ShahRukhKhan #AamirKhan #SubahSamachar