Noida News: गौड़ स्कूल में मनाया वार्षिक उत्सव
ग्रेटर नोएडा (संवाद)। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौड़ इंटरनेशनल स्कूल में बृहस्पतिवार को पांचवां वार्षिक उत्सव 2025 मनाया गया। कॉन्फ्लुएंस ऑफ टैलेंट एंड ट्रेडिशन थीम पर भारतीय परंपरा और संस्कृति को समर्पित इस कार्यक्रम में बच्चों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। गौड़ ग्रुप के सीएमडी मनोज गौड़ ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के साथ-साथ उनमें भारतीय सांस्कृतिक धरोहर के प्रति जुड़ाव और गर्व की भावना को मजबूत करना रहा। इससे पहले दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा की पत्नी स्वाति सिंह वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत चहल, भाजपा दिल्ली एवं राष्ट्रीय संयोजक, प्रदेश महामंत्री विष्णु मित्तल भी उपस्थित रहे। ब
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 20:23 IST
Noida News: गौड़ स्कूल में मनाया वार्षिक उत्सव #AnnualFunctionCelebratedInGaudSchool #SubahSamachar
