Anu Malik: मुश्किल भरे दिनों को याद कर छलका अनु मलिक का दर्द, बोले- आज मैं जिंदा हूं तो...
अनु मलिक बेहतरीन गायकों में से एक हैं। अपनी गायकी के दम पर आज वह इस मुकाम तक पहुंचे हैं, लेकिन यहां तक पहुंचना इतना आसान नहीं था। उन्होंने अपनी जिंदगी में कई दर्द झेले हैं, जिसका खुलासा अनु मलिक ने आज रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा' के मंच पर किया। दरअसल, रियलिटी शो में फैमिली वीक चल रहा है। इसी दौरान अनु मलिक ने अपनी मुश्किल भरे दिनों को याद करते हुए अपना दुख साझा किया और बताया कि कैसे उनके बुरे दिनों में परिवार ने उन्हें हिम्मत दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2023, 21:56 IST
Anu Malik: मुश्किल भरे दिनों को याद कर छलका अनु मलिक का दर्द, बोले- आज मैं जिंदा हूं तो... #Bollywood #National #AnuMalikSongs #AnuMalik #SaReGaMaPa #SubahSamachar