Kurukshetra News: अनुभव मेहता बने लाडवा के एसडीएम

लाडवा। गीता महोत्सव संपन्न होते ही सीएम सिटी के एसडीएम पंकज सेतिया का तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह अनुभव मेहता को लगाया गया है। चर्चा है कि एसडीएम पंकज सेतिया को सीएम सिटी में मनाए गए जिला स्तरीय गीता महोत्सव में रही खामियों के चलते ही हटाया गया है। बताया जा रहा है कि पहली बार यहां मनाए गए जिला स्तरीय महोत्सव में भीड़ नहीं जुट पाई। ऐसे में सरकार की ओर से नाराजगी जताई गई और एसडीएम को हटा दिया गया। पंकज सेतिया कुछ माह से यहां एसडीएम थे जबकि उनके पास कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के सीईओ का भी कार्यभार है। हालांकि पंकज सेतिया से इस संबंध में संपर्क नहीं हो पाया लेकिन अनुभव मेहता का कहना है कि इस तरह तबादले होना सरकारी प्रक्रिया में सामान्य है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 01:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kurukshetra News: अनुभव मेहता बने लाडवा के एसडीएम #AnubhavMehtaBeneSDMOfLadawa #SubahSamachar