'पापा सबकुछ जानते हैं'; पिता के नाम अनुपम खेर ने सुनाई इमोशनल कविता, छलक आए एक्टर के आंसू

अनुपम खेर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। अक्सर यहां वे अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट शेयर करते हैं। आज मंगलवार को एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वे एक इमोशनल कविता सुनाते दिखे हैं, जो पिता के नाम है। इसी के साथ उन्होंने एक खूबसूरत मैसेज दिया है। वीडियो शेयर कर लिखा, 'सच्चाई के करीब हूं' अनुपम खेर ने कविता शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है, 'पापा सब जानते है से लेकर पापा कुछ नहीं जानते; और फिर पापा सब जानते थे। इन जज्बातों का एहसास जैसे-जैसे हमारी उम्र गुजरती जाती है, हमे होता जाता है। मैंने उम्र के हिसाब से, हम पिता जी या पापा के बारे में क्या सोचते है, उसका विश्लेषण करने की कोशिश की। आप लोग अपने तजुर्बे से बताइए, क्या मैं सच्चाई के कितने करीब हूं जय हो'। View this post on Instagram A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 02, 2025, 09:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




'पापा सबकुछ जानते हैं'; पिता के नाम अनुपम खेर ने सुनाई इमोशनल कविता, छलक आए एक्टर के आंसू #Bollywood #Entertainment #National #AnupamKher #AnupamKherVideo #अनुपमखेर #अनुपमखेरकावीडियो #SubahSamachar