अनुपम खेर ने तस्वीरों के जरिए शेयर की 2016 की यादें, सलमान से लेकर सतीश कौशिक दिखे साथ, लिखा- 'एहसास नहीं....'

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने आज सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी कई पुरानी तस्वीरों को शेयर कर अपनी यादों को ताजा किया। उन्होंने अपनी इस लेटेस्ट पोस्ट में अनिल कपूर, सलमान खान, मां दुलारी, भाई राजू खेर के अलावा अपने दिवंगत दोस्त और एक्टर सतीश कौशिक के साथ भी खूबसूरत यादों को तस्वीरों के जरिए शेयर किया। इसके साथ ही अनुपम ने एक भावुक नोट भी लिखा, जो किसी को भी इमोशनल कर देगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 11:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अनुपम खेर ने तस्वीरों के जरिए शेयर की 2016 की यादें, सलमान से लेकर सतीश कौशिक दिखे साथ, लिखा- 'एहसास नहीं....' #Bollywood #National #अनुपमखेर #खोसलाकाघोसला2 #AnupamKher #KhoslaKaGhosla2 #SubahSamachar