Anupam Kher: माता का संडे स्पेशल , अनुपम खेर ने साझा किया मां दुलारी संग वीडियो; यूजर्स ने बरसाया खूब प्यार

अनुपम खेर की मां दुलारी भी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। वह अपनी प्यारी और सीधी-सादी बातों के कारण सोशल मीडिया यूजर्स के बीच मशहूर हैं। हाल ही में मां दुलारी के साथ अनुपम खेर ने एक प्यारा और नोक-झोंक से भरा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स का प्यार भी खूब मिल रहा है। मां दुलारी संग अनुपम खेर की मजेदार बातचीत अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर मां दुलारी संग जो वीडियो शेयर किया है, उसमें दोनों काफी मजेदार और हंसी-मजाक वाली बातें कर रहे हैं। वीडियो में अनुपम खेर के भाई राजू खेर भी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ अनुपम खेर ने कैप्शन लिखा है, माता का संडे स्पेशल, कल मिलने गया मां (दुलारी) को। शुरू हो गईं कि मैं लेफ्ट हैंड में कुछ नहीं पहनता हूं।वो चाहती हैं कि मैं फैशन करूं। आप सब के लिए खुशखबरी, राजू भाई साहब ने फुल पैंट पहनी हुई थी। मां के नजरिए से राजू ने वेट भी कम किया है। वैसे किया भी है। बाकी वही बातें जो मिडल क्लास फैमिली में होती हैं। बीच में मां को शक भी हुआ कि मैं रिकॉर्ड कर रहा, उनका वीडियो। View this post on Instagram A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 15:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Anupam Kher: माता का संडे स्पेशल , अनुपम खेर ने साझा किया मां दुलारी संग वीडियो; यूजर्स ने बरसाया खूब प्यार #Bollywood #Entertainment #National #AnupamKher #AnupamKherMotherDulari #SubahSamachar