Anushka Sharma: अनुष्का ने झूलन के साथ काटा केक, 'चकदा एक्सप्रेस' की शूटिंग पूरी होने पर मनाया जश्न
अनुष्का शर्मा बीते काफी वक्त से अपनी फिल्म चकदा एक्सप्रेस पर काम कर रही थी, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। यह फिल्म महिला भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी पर आधारित है, जिसमें अनुष्का शर्मा झूलन के किरदार में नजर आएंगी। यह फिल्म अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश शर्मा के बैनर क्लीन स्लेट के तले तैयार की गई है और फिल्म का निर्देशन प्रोसित रॉय ने किया है। यह फिल्म अगले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद उन्होंने जश्न मनाया। उस दौरान अनुष्काके साथ कर्णेश, प्रोसित और झूलन मौजूद थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2022, 16:12 IST
Anushka Sharma: अनुष्का ने झूलन के साथ काटा केक, 'चकदा एक्सप्रेस' की शूटिंग पूरी होने पर मनाया जश्न #Bollywood #National #AnushkaSharma #AnushkaSharmaNetflixFilm #ChakdaXpress #ChakdaXpressNetflixFilm #JhulanGoswami #AnushaSharmaAndJhulanGoswami #SubahSamachar