Una News: जिले के 66 वन मित्रों को दिए नियुक्ति पत्र
थानाकलां (ऊना)। वन विभाग ने ऊना जिले के 66 वन मित्रों को नियुक्ति पत्र देकर होली का विशेष तोहफा दिया है। डीएफओ सुशील राणा ने बताया कि 16 से 30 अप्रैल के बीच सभी वन मित्रों को ज्वाइनिंग देनी होगी। इन वन मित्रों की तैनाती पांच वन रेंजों में की जाएगी, जहां वे जंगलों में अवैध कटान रोकने, पर्यावरण संरक्षण, पौधरोपण और आग की घटनाओं पर नियंत्रण का कार्य करेंगे। वन मित्र योजना से युवाओं को रोजगार और पर्यावरण संरक्षण दोनों को बढ़ावा मिल रहा है। चयनित युवाओं ने इसे सुनहरा अवसर बताया और अपनी जिम्मेदारियां निभाने का संकल्प लिया। स्थानीय पर्यावरणविदों ने भी इस पहल की सराहना की है। सरकार की इस योजना से वन क्षेत्र में वृद्धि और जंगलों की सुरक्षा को मजबूती मिलेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 13, 2025, 19:17 IST
Una News: जिले के 66 वन मित्रों को दिए नियुक्ति पत्र #AppointmentLettersGivenTo66ForestFriendsOfTheDistrict #SubahSamachar