Hamirpur (Himachal) News: लंबलू आईटीआई में अभी तक नहीं मिली तीन नए ट्रेड चलाने की स्वीकृति

हमीरपुर। आईटीआई लंबलू में अभी तक तीन नए ट्रेड चलाने की स्वीकृति नहीं मिली है। हालांकि इन ट्रेडों को शुरू करने के लिए आईटीआई की ओर से मई 2023 में सरकार को प्रपोपल भेजा था लेकिन अभी तक आईटीआई उस प्रपोजल की स्वीकृति का इंतजार कर रहा है। इन ट्रेडों में कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (कोपा), सोलर टेक्नीशियन और ड्राफ्टमैन सिविल शामिल हैं। इन तीनों ट्रेडों में लगभग 68 सीटें भरी जानी प्रस्तावित थीं। प्रदेश सरकार की ओर से 2023 में आईटीआई से तीन नए ट्रेड शुरू करने संबंधित प्रपोजल मांगी थी। आईटीआई प्रशासन की ओर से मई 2023 में ही तीन नए ट्रेड की विस्तृत रिपोर्ट भेज दी थी लेकिन अभी तक इस बारे में सरकार की ओर से आगामी प्रक्रिया अमल में नहीं लाई गई है। वर्तमान में आईटीआई में चार ट्रेड चल रहे हैं। इन ट्रेड में फीटर, मोटर मेकेनिक, इलेक्ट्रिशन और पंप ऑपरेटर कम मेकेनिक शामिल हैं। इन सभी ट्रेडों में लगभग 168 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। समय की मांग के आधार पर नए ट्रेड की स्वीकृति नहीं मिलने के कारण अभ्यर्थी भी परेशान हैं। आईटीआई लंबलू में तीन नए ट्रेड शुरू करने के लिए प्रपोजल सरकार को भेजी थी। अभी तक प्रपोजल को अनुमति नहीं मिलती है।-अनिल पठानिया, प्रधानाचार्य, आईटीआई लंबलू समाचार : नवीन

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 02, 2025, 17:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: लंबलू आईटीआई में अभी तक नहीं मिली तीन नए ट्रेड चलाने की स्वीकृति #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #Update #News #SubahSamachar