AR Rahman: एआर रहमान की तबीयत पर सायरा बानो का आया बयान, म्यूजिक कंपोजर से अलग रह रहीं पत्नी
एआर रहमान की तबीयत को लेकर उनकी पत्नी सायरा बानो ने भी अपना बयान दिया है। यह बयान सायरा बानो की वकील वंदना शाह की तरफ से आया है। दरअसल, एआर रहमान और सायरा बानो इन दिनों अलग रह रहे हैं लेकिन अभी इनका तलाक नहीं हुआ है। जल्द ठीक होने की दुआ की एआर रहमान की पत्नी सायरा कहती हैं, मैं उनके (एआर रहमान) जल्द ठीक होने की दुआ करती हूं। मुझे खबर मिली है कि उन्हें सीने में दर्द हुआ है और उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है। खुदा के करम से अब वे ठीक हैं। अलगाव के बीच भी सायरा बानो को रहमान की तबीयत की पूरी चिंता है। ये खबर भी पढ़ें:AR Rahman:सीने में दर्द की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए एआर रहमान, क्या रोजे की वजह से हुआ डिहाइड्रेशन पूर्व पत्नी ना कहें सायरा बानो आगे कहती हैं, मैं यह भी कहना चाहूंगी कि हमने आधिकारिक तौर पर तलाक नहीं लिया है, हम अभी भी पति-पत्नी हैं। हम सिर्फ इसलिए अलग हुए हैं क्योंकि पिछले कुछ सालों से मेरी तबीयत ठीक नहीं थी। मैं उन्हें तनाव नहीं देना चाहती थी। मैं सभी से गुजारिश करती हूं कि मुझे उनकी पूर्व पत्नी न कहें। ये खबर भी पढ़ें:AR Rahman:'एआर रहमान किसी और रिलेशनशिप में नहीं हो सकते', सोनू निगम ने कही संगीत निर्देशक के लिए ये बात रहमान के अलगाव की खबर ने लोगों को चौंकाया पिछले साल नवंबर माह में ए.आर. रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने अलग होने की घोषणा की। दोनों की शादी को लगभग 29 साल हो गए थे। लेकिन इस जोड़े ने इतने सालों बाद अलग होने का फैसला लिया है। इनके तीन बच्चे हैं, जिनका नाम रहीमा, खदीजा और अमीन है। एआररहमान के करियर की बातें करें तो हाल ही में उन्होंने फिल्म 'छावा' में म्यूजिक दिया है, जिसे खूब सराहा गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 16, 2025, 15:37 IST
AR Rahman: एआर रहमान की तबीयत पर सायरा बानो का आया बयान, म्यूजिक कंपोजर से अलग रह रहीं पत्नी #Bollywood #National #ArRahman #WifeSairaBanu #MusicComposerArRahman #SubahSamachar