Bihar News: अररिया बॉर्डर पर बड़ी कार्रवाई! पुलिस-SSB ने अवैध हथियार, भारी गांजा व शराब के साथ तस्कर को दबोचा

अररिया में पुलिस और SSB की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मादक पदार्थ, अवैध हथियार, अवैध शराब और नकदी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 08 दिसंबर 2025 को बसमतिया थाना क्षेत्र के भारत–नेपाल सीमावर्ती इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर की गई। सूचना मिली थी कि बसमतिया वार्ड संख्या–06 निवासी अरविन्द कुमार के घर में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ और हथियार छिपाकर रखे गए हैं। इसी आधार पर बसमतिया थाना पुलिस और SSB की टीम ने तुरंत छापामारी दल बनाकर आरोपी के घर पर विधिवत छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम को बड़ी सफलता मिली। घर के विभिन्न हिस्सों से नेपाली शराब 18 बोतल (5.4 लीटर), AC Black शराब 08 बोतल (3 लीटर), भारतीय मुद्रा ₹52,830, नेपाली मुद्रा ₹865, “Made in USA” अंकित एक पिस्टल, दो मैगजीन और घर की छत से 20 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी अरविन्द कुमार ने स्वीकार किया कि वह अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल है। वहीं हथियार के स्रोत और उसके वैध दस्तावेजों के बारे में वह कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दे सका। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर थाना लाया। पढे़ं;'तेज प्रताप ने मेरे कपड़े फड़वाए और वीडियो बनवाया', पूर्व सहयोगी सौरभ ने लगाए लालू के बेटे पर आरोप पुलिस ने इस मामले में बसमतिया थाना कांड संख्या 60/25, दिनांक 08.12.2025 के तहत NDPS Act की धारा 8/20 (b)(ii)(c), Arms Act की धारा 25(1-B)(a)/26 तथा Excise Act की धारा 30(a) के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अरविन्द कुमार, पिता कुलानन्द पासवान, निवासी बसमतिया वार्ड संख्या–06 के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा बरामद सामान में नेपाली शराब 5.4 लीटर, AC Black शराब 3 लीटर, भारतीय मुद्रा ₹52,830, नेपाली मुद्रा ₹865, एक पिस्टल, दो मैगजीन और 20 किलो 500 ग्राम गांजा शामिल है। इस छापेमारी टीम में बसमतिया थाना प्रभारी पु.अ.नि. शिव शंकर प्रसाद और SSB टीम शामिल थी। बसमतिया थाना पुलिस और SSB की इस संयुक्त कार्रवाई को क्षेत्र में मादक पदार्थों और अवैध हथियारों के अवैध कारोबार पर एक बड़ी चोट के रूप में देखा जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 20:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: अररिया बॉर्डर पर बड़ी कार्रवाई! पुलिस-SSB ने अवैध हथियार, भारी गांजा व शराब के साथ तस्कर को दबोचा #CityStates #Purnea #Bihar #BiharNews #SubahSamachar