'सौतेली सास हेलेन की तरह मलाइका की भी...', खान फैमिली पर अभिनव कश्यप की एक और टिप्पणी, अरबाज पर साधा निशाना!
निर्देशक अभिनव कश्यप खान परिवार पर लगातार निशाना साध रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने सलमान खान पर कई आरोप लगाते हुए सनसनी फैला दी थी। अब एक बार फिर उन्होंने खान फैमिली पर टिप्पणी की है। इस बार उन्होंने अरबाज खान पर निशाना साधा है। अभिनव का दावा है कि अरबाज खान इस बात से सहमत नहीं थे कि मलाइका अरोड़ा 'मुन्नी बदनाम' सॉन्ग करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 08:29 IST
'सौतेली सास हेलेन की तरह मलाइका की भी...', खान फैमिली पर अभिनव कश्यप की एक और टिप्पणी, अरबाज पर साधा निशाना! #Bollywood #National #AbhinavKashyap #ArbaazKhan #MalaikaArora #MunniBadnaamHui #अभिनवकश्यप #अरबाजखान #दबंग #मलाइकाअरोड़ा #SubahSamachar