Bariatric Surgery: क्या है बैरिएट्रिक सर्जरी जिसने बदल दिया अर्जुन रणतुंगा का पूरा लुक, जानिए सबकुछ विस्तार से
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अर्जुन रणतुंगा की हाल ही में वायरल तस्वीर इन दिनों खूब चर्चा में बनी हुई है। वह एक दम से बदले-बदले से नजर आ रहे हैं। अपने खेल के दिनों की तुलना में अब वह एकदम फिट और दुबले-पतले दिखाई दे रहे हैं। तमिल यूनियन की 125वीं वर्षगांठ समारोह में अपने पूर्व साथियों सनथ जयसूर्या, अरविंद डी सिल्वा और मुथैया मुरलीधरन के साथ उनकी तस्वीर को लेकर प्रशंसकों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं। आखिर रणतुंगा इतने फिट कैसे नजर आ रहे हैं, वेट लॉस के लिए उन्होंने क्या उपाय किया है 🇱🇰🏏 pic.twitter.com/H28ZlVZRhX — Sanath Jayasuriya (@Sanath07) November 5, 2025 वायरल तस्वीर को लेकर कुछ लोगों ने रणतुंगा के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता जताई, क्योंकि अब तक उनका शरीर काफी भारी-भरकम था। फिर अचानक ये परिवर्तन कैसे हुआ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणतुंगा ने वजन कम कराने के लिए बैरिएट्रिक सर्जरी कराई है, जिसके चलते उनकी लुक में इस तरह का अविश्वसीनय बदलाव देखा जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 15:39 IST
Bariatric Surgery: क्या है बैरिएट्रिक सर्जरी जिसने बदल दिया अर्जुन रणतुंगा का पूरा लुक, जानिए सबकुछ विस्तार से #HealthFitness #National #ArjunaRanatunga #WeightLossJourney #BariatricSurgery #अर्जुनरणतुंगावेटलॉस #अर्जुनरणतुंगा #बैरिएट्रिकसर्जरी #SubahSamachar
