Assam Tension: असम के हिंसा प्रभावित इलाके में सेना तैनात, कोकराझार में हुई थी दो लोगों की मौत
असम के कोकराझार जिले में संवेदनशील इलाकों में सेना तैनात की गई है। यहां भीड़ हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद आगजनी और बोडो और आदिवासियों के बीच झड़पें हुईं। यह जानकारी अधिकारियों ने बुधवार को दी। यह भी पढ़ें-ईमानदारी की खौफनाक सजा: LIC की इमारत में आग से नहीं, जिंदा जलाकर हुई थी महिला की हत्या; जांच में खुला बड़ा राज सेना क्षेत्र में फ्लैग मार्च भी आयोजित कराएगी रक्षा प्रवक्ता ने पीटीआई को बताया कि सेना के जवानों ने मंगलवार रात को करीगांव और उसके आसपास के प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन के साथ गश्त की। उन्होंने कहा कि विश्वास बढ़ाने के उपायों के तहत बुधवार को सेना क्षेत्र में फ्लैग मार्च भी आयोजित कराएगी। प्रवक्ता ने बताया कि जिले में फिलहाल सेना की कुल चार टुकड़ियां तैनात हैं। अधिकारियों ने बताया कि कुल मिलाकर स्थिति नियंत्रण में है। कोकराझार और पड़ोसी चिरांग जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी गई है। मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने इससे पहले कहा था कि सेना की तैनाती के लिए व्यवस्थाएं कर ली गई हैं, जबकि भीड़ हिंसा और झड़पों के बाद रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) पहले से ही मौके पर मौजूद है।गृह विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात को करीगांव चौकी के अंतर्गत मानसिंह रोड पर तीन बोडो लोगों को ले जा रहे एक वाहन ने दो आदिवासी व्यक्तियों को टक्कर मार दी। यह भी पढ़ें-Owaisi: क्या इस देश में सपने देखना भी गुनाह है जानिए ओवैसी ने पाकिस्तान का जिक्र कर क्यों कही ये बात क्या है पूरा मामला खबरों के मुताबिक, तीनों बोडो लोगों को पड़ोसी आदिवासी ग्रामीणों ने बुरी तरह पीटा और गाड़ी में आग लगा दी। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति की उसी दौरान मौत हो गई। वहीं, दूसरे ने मंगलवार को चोटों के कारण दम तोड़ दिया। उन्होंने आगे बताया कि तीन अन्य घायल अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को स्थिति तब और बिगड़ गई जब बोडो और आदिवासी समुदायों ने करीगांव चौकी के पास स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया, टायर जलाए, एक सरकारी कार्यालय में आग लगा दी और करीगांव पुलिस चौकी पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे, जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए। हमलों के डर से करिगांव के कई ग्रामीणों के भाग जाने के बाद, कोकराझार जिला प्रशासन ने करिगांव हाई स्कूल और ग्वाजनपुरी अमनपारा हाई स्कूल में दो राहत शिविर स्थापित किए हैं। iframe width="560" height="315" src="https://www.youtube.com/embed/pPoytndACiUsi=YS4QW-ngiQ-GYYGd" title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" referrerpolicy="strict-origin-when-cross-origin" allowfullscreen>
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2026, 08:16 IST
Assam Tension: असम के हिंसा प्रभावित इलाके में सेना तैनात, कोकराझार में हुई थी दो लोगों की मौत #IndiaNews #National #Assam #SubahSamachar
