Arshad Warsi Birthday: जया बच्चन ने दिया ब्रेक, बेमन से निभाया था 'सर्किट' का रोल, लेकिन इससे ही मिली पहचान
बॉलीवुड के 'सर्किट' यानी अरशद वारसी आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' से घर-घर में अपनी कॉमिक टाइमिंग और दिलकश अंदाज के लिए मशहूर अरशद ने अपने करियर में न सिर्फ हंसी बिखेरी, बल्कि 'इश्किया' और 'असुर' जैसे प्रोजेक्ट्स में गंभीर किरदारों से भी सबका दिल जीता, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस चुलबुले अभिनेता की जिंदगी इतनी आसान नहीं थी, जितनी उनकी ऑनस्क्रीन हंसी अरशद ने कई इंटरव्यू में अपनी जिंदगी और करियर के उन अनसुने किस्सों का जिक्र किया है, जो उनके संघर्ष, हिम्मत और कॉमेडी को बखूबी दिखाते हैं। अभिनेता के जन्मदिन पर आइए, उनके कुछ किस्सों पर एक नजर डालते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 19, 2025, 08:36 IST
Arshad Warsi Birthday: जया बच्चन ने दिया ब्रेक, बेमन से निभाया था 'सर्किट' का रोल, लेकिन इससे ही मिली पहचान #Bollywood #Entertainment #National #ArshadWarsi #ArshadWarsiBirthday #MunnaBhaiMbbs #SubahSamachar