Arthritis: गठिया रोगी सर्दियों में भूलकर भी न खाएं ये 4 चीजें, वरना तुरंत बढ़ जाएगा जोड़ों में दर्द
Arthritis Winter Care:सर्दियां आते ही गठिया के रोगियों की मुश्किलें अक्सर बढ़ जाती हैं। ठंडा मौसम, जोड़ों के दर्द और अकड़न को ट्रिगर करने के लिए जाना जाता है। ऐसे में अगर खान-पान पर विशेष ध्यान न दिया जाए, तो जोड़ों का दर्द अचानक बढ़ जाता है और असहनीय हो सकता है। चिकित्सा विशेषज्ञों का मानना है कि कुछ सामान्य खाद्य पदार्थ शरीर में सूजन को बढ़ाते हैं, जो सीधे गठिया के लक्षणों को प्रभावित करता है। गठिया के मरीजों के लिए सर्दियों का आहार ऐसा होना चाहिए जो शरीर को गर्म रखने में मदद करे और सूजन-रोधी गुणों से भरपूर हो। लेकिन लोग जानें अनजाने में कुछ ऐसे खाद्य पदार्थों का सेवन कर लेते हैं जो, जिससे दर्द और जकड़न में बढ़ जाता है। इस मौसम में आपको अपने आहार से कुछ विशिष्ट वस्तुओं को बाहर करने की आवश्यकता है ताकि आप बिना दर्द के ठंड का सामना कर सकें और अपने जोड़ों को आराम दे सकें। कुछ चीजों के खानपान से आपको अस्थायी स्वाद जरुर मिल सकता है, लेकिन इसका परिणाम जोड़ों के दर्द के रूप में तुरंत देखने को मिल सकता है। इसलिए आइए इस लेख में ऐसे ही चार खाद्य पदार्थों के बारे में जानते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 13:00 IST
Arthritis: गठिया रोगी सर्दियों में भूलकर भी न खाएं ये 4 चीजें, वरना तुरंत बढ़ जाएगा जोड़ों में दर्द #HealthFitness #National #ArthritisWinterCare #JointPainFoodsToAvoid #ArthritisDietTips #GoutPainRelief #गठियामेंक्यानखाएं #सर्दियोंमेंजोड़ोंकादर्द #गठियाकेघरेलूउपाय #SubahSamachar
