Aruna Irani: नौ साल की उम्र में 'गंगा जमुना' से शुरू किया अभिनय, जानिए अरुणा ईरानी के बारे के दिलचस्प किस्से
अरुणा ईरानी ने अपनी मेहनत और अभिनय से न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि इंडस्ट्री में एक मिसाल कायम की। अरुणा ईरानी का आज 18 अगस्त को 79वां जन्मदिन है। अरुणा ने नौ साल की उम्र में फिल्म 'गंगा जमुना' (1961) से अपने करियर की शुरुआत की। 1960-70 के दशक में विलेन से लेकर सपोर्टिंग रोल्स तक में छाई रहीं। फिल्मों के अलावा, उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा और कई हिट सीरियल्स बनाए। जानिए अरुणा के बारे में दिलचस्प बातें
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 17, 2025, 23:53 IST
Aruna Irani: नौ साल की उम्र में 'गंगा जमुना' से शुरू किया अभिनय, जानिए अरुणा ईरानी के बारे के दिलचस्प किस्से #Bollywood #National #ArunaIrani #HappyBirthday #SubahSamachar