Kangra News: एएसपी अदिति सिंह ने सम्मानित की मेधावी मुस्कान
धर्मशाला। राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़ी की 12वीं कक्षा की छात्रा मुस्कान ने इस बार बोर्ड परीक्षा में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर वर्षों पुराने विद्यालय रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। विशेष रूप से, उसने मनोविज्ञान विषय में पूरे 100 में से 100 अंक हासिल किए, जो उसकी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिचायक है। मुस्कान का कहना है कि वह भविष्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में जाना चाहती हैं और मनोविज्ञान को अपने कॅरिअर की दिशा बनाएंगी। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय की मनोविज्ञान प्रवक्ता डॉ. कविता गोस्वामी को दिया, जिनके मार्गदर्शन से यह उत्कृष्ट परिणाम संभव हो पाया। इस उपलब्धि पर क्षेत्र की एएसपी अदिति सिंह ने मुस्कान सहित अन्य मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। सम्मान समारोह के बाद एएसपी ने छात्रों के साथ हाई टी में भाग लिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. भवन शर्मा ने भी सभी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 19, 2025, 17:24 IST
Kangra News: एएसपी अदिति सिंह ने सम्मानित की मेधावी मुस्कान #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar