'शोले' में जेलर के रोल से लेकर पत्नी से हुई पहली मुलाकात तक, जानें असरानी की जिंदगी से जुड़े अनसुने किस्से
असरानी बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडी कलाकार थे, जिन्होंने 50 साल से ज्यादा समय तक दर्शकों को हंसाया। 1 जनवरी 1941 को जयपुर में जन्मे असरानी ने करीब 350 फिल्मों में काम किया। उनकी मौत 20 अक्तूबर 2025 को हो गई, लेकिन उनके सेट पर हुए किस्से हमेशा याद किए जाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 08:29 IST
'शोले' में जेलर के रोल से लेकर पत्नी से हुई पहली मुलाकात तक, जानें असरानी की जिंदगी से जुड़े अनसुने किस्से #Bollywood #Entertainment #Asrani #GovardhanAsrani #AsraniDeath #AsraniAge #AsraniDeathReason #ActorAsrani #SubahSamachar