Pathaan: पठान विवाद पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा का बयान, बोले- कौन शाहरुख खान? मैं उनके बारे में नहीं जानता

शाहरुख खान अपनी फिल्म 'पठान' को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। एक तरफफैंस किंग खान की बड़े पर्दे पर वापसी के लिए बेताब हैं, तो दूसरी ओर फिल्म का खूब विरोध भी हो रहा है। दरअसल, 'बेशरम रंग' गाने में दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी पर सवाल उठ रहेहैं और इसमें बदलाव की मांग की जा रही है। इसके अलावा फिल्म के कुछ डायलॉग्स को भी बदलने या हटाने की मांग उठ रही है। वहीं, अब इस मुद्दे पर जब असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि वह शाहरुख खान को ही नहीं जानते। शाहरुख को नहीं जानते सीएम बिस्वा शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। वहीं,अभी भी फिल्म को लेकर विरोध खत्म नहीं हुआ है। हाल ही में जब असम के सीएम हिमंत बिस्वा से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाठन कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर सवाल किया, तो उनके जवाब ने सबको हैरान कर दिया। उनसे बजरंग दल के पठान को लेकर किए जा रहे विरोध पर सवाल पूछा गया,जिस पर उन्होंने कहा, 'कौन शाहरुख खान मैं उनके बारे में कुछ नहीं जानता और न ही मुझे पठान फिल्म के बारे में कुछ पता है।' Box Office Report:बॉक्स ऑफिस पर साउथ का जलवा, 'थुनिवु' 100 करोड़ के पार तो ऐसा रहा बाकी फिल्मों का हाल बजरंग दल के प्रदर्शन पर पूछा था सवाल दरअसल, बीते शुक्रवार को बजरंग दल के कुछ लोगों ने नरेंगी (असम) के थिएटर के बाहर फिल्म की रिलीज को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। साथ ही पोस्टर भी जलाए थे। ऐसे में जब सीएम से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'खान ने मुझे कोई फोन नहीं किया। जब भी कोई परेशानी आती है तो समय-समय पर कई बॉलीवुड सितारे मुझे फोन करते हैं। अगर खान मुझे फोन करते हैं, तो मैं इस मामले को गंभीरता से देखूंगा। अगर कानून को हाथ में लेने की कोशिश की गई है, तो इस पर एक्शन होगा और केस भी दर्ज होगा।' बोले- हिंदी सिनेमा नहीं अपने क्षेत्र की चिंता करो वहीं, जब मीडिया ने उनके शाहरुख खान को नहीं जानने वाली बात पर कहा कि वह बॉलीवुड सुपरस्टार हैं, तोइस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'लोगों को अपने क्षेत्र की चिंता होनी चाहिए, न कि हिंदी सिनेमा की।असम की फिल्म Dr Bezbarua 2 जल्द रिलीज होने जा रही है। आप लोगों को इसे देखना चाहिए।' साथ ही उन्होंने कहा कि जाकर इस फिल्म को देखो, हिंदी फिल्मों के बारे में बातें मत बनाओ। Bhuvan Bam:'अजनबी' भुवन किस 'सफर' से बने यूट्यूब के 'रहगुजर' पढ़ें रेस्तरां से वेब सीरीज तक की कहानी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 08:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pathaan: पठान विवाद पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा का बयान, बोले- कौन शाहरुख खान? मैं उनके बारे में नहीं जानता #Bollywood #National #Entertainment #EntertainmentNews #Pathaan #ShahRukhKhan #SubahSamachar