Hamirpur News: पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती व सुनी मन की बात

हमीरपुर/भरुआसुमेरपुर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटलबिहारी वाजपेयी की जयंती शहर के रहुनिया धर्मशाला मैदान में भाजपाइयों द्वारा सुशासन दिवस पर जिला संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री की मन की बात सुन विचारों से प्रेरणा ली। कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजयेपी के पद चिह्नों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रंजना उपाध्याय ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री के विचारों पर चलकर ही देश तरक्की कर रहा है। इस दौरान जिलाध्यक्ष बृजकिशोर गुप्ता, सदर विधायक डॉ. मनोज प्रजापति, शिव प्रकाश सिंह सेंगर, गणेश यादव, कुलदीप निषाद, किशन व्यास समेत अन्य रहे। भरुआ सुमेरपुर संवाद अनुसार कस्बे के हरिप्रिया गार्डेन में सदर विधायक डा. मनोज कुमार प्रजापति व जिला महामंत्री रोहित शिवहरे की अगुवाई में मन की बात कार्यक्रम के साथ पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटलबिहारी वाजपेयी की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। सदर विधायक ने मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायक प्रसंगों से सीख लेते हुए जनहित के कार्य करने का आह्वान किया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अरिमर्दन सिंह, शिवकिशोर श्रीवास, राजेश सहारा, मीना यादव, उषा सिंह, रवि गुप्ता, मोहित साहू, एम खान आदि लोग मौजूद रहे। गहरौली संवाद के अनुसार गांव में रविवार को वरिष्ठ भाजपा नेता विमल चंद्र गुरुदेव के आवास पर कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर विकास सक्सेना, नीलू द्विवेदी, धर्मपाल राजपूत, कुलदीप गुरुदेव, विभु गुरुदेव, राजन सक्सेना आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं महिला मोर्चा के मधु गुरुदेव के आवास पर मन की बात को लोगों ने सुना। इस दौरान प्रीति राजकुमारी सहित महिला भाजपा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur News: पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती व सुनी मन की बात #HamirpurNews #Hamirpur #ExPm #AtalBihari #SubahSamachar