चंडीगढ़ में एएसआई पर हमला: चांदी की चेन और लाॅकेट लूटकर फरार हुआ बदमाश, खुड्डा अलीशेर में हुई वारदात
चंडीगढ़ के खुड्डा अलीशेर में एक बदमाश चंडीगढ़ पुलिस के एएसआई पर पीछे से हमला कर चांदी की चेन और लॉकेट लूटकर भाग निकला। वारदात बुधवार सुबह की बताई जा रही है। पुलिस ने पीड़ित एएसआई की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। सेक्टर-17 के वुमेन सेल में तैनात एएसआई हेमंत कुमार ने बताया कि वह बुधवार को खुड्डा अलीशेर इलाके में फिलिप्स व अन्य को इत्तला पत्र लेकर गया था। जब वह वहां पहुंचा तो फिलिप्स का भाई मोती मिला, जिसने फोन पर अपने भाई से बात करवाई। फिलिप्स ने कहा कि वह बाहर है और सुबह 10 बजे सेक्टर-17 महिला थाने पहुंचेगा। जब वह वापस अपनी एक्टिवा के पास पहुंचे तो पीछे से आए एक बदमाश ने अचानक हमला कर दिया। हमलावर ने एएसआई के साथ मारपीट कर उसके कपड़े फाड़ दिए और गले में पहनी चांदी की चेन और लॉकेट तोड़कर भाग गया। पीड़ित एएसआई का कहना है कि वह आरोपी को नहीं जानता। सूचना मिलते ही सेक्टर-11 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू की। पुलिस अब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 09:08 IST
चंडीगढ़ में एएसआई पर हमला: चांदी की चेन और लाॅकेट लूटकर फरार हुआ बदमाश, खुड्डा अलीशेर में हुई वारदात #Crime #Chandigarh #ChandigarhPolice #KhuddaAlisher #SubahSamachar
