यूपी में चलती कार में हत्या: बेटे के जन्मदिन से पहले चित्रकूट दर्शन करने निकला था परिवार, पड़ोसी ने बरपाया कहर
उत्तर प्रदेश के कानपुर के गुजैनी निवासी एक परिवार के सदस्यों को चित्रकूट दर्शन का झांसा देकर ले जा रहे पड़ोसी किरायेदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर चलती कार (कामर्शियल) में जान से मारने का प्रयास किया। आरोपियों ने महिला की हत्या कर शव को राठ उरई मार्ग पर बनी पुलिया के पास छिपा दिया। वहीं, घटना दौरान पति ने गाड़ी से कूदने के बाद छिपकर जान बचाई। इसी तरह बेटे को मरणासन्न समझ सड़क किनारे फेंक दिया। जबकि ढाई वर्ष की मासूम को जालौन जिले की सीमा पर छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने कार बरामद कर चालक को हिरासत में लिया है। पुलिस ने पहले पति की तहरीर परिवार का अपहरण करने बाद में महिला का शव मिलने पर हत्या का मुकदमा तरमीम कर जांच शुरू कर दी है। घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका। जनपद कानपुर के थाना चौबेपुर के मदारी पुर गांव निवासी सूरज यादव परिवार सहित शहर के गुजैनी प्लाट 3बी में किराये पर रहता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2024, 09:00 IST
यूपी में चलती कार में हत्या: बेटे के जन्मदिन से पहले चित्रकूट दर्शन करने निकला था परिवार, पड़ोसी ने बरपाया कहर #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #HamirpurMurder #HamirpurMurderNews #MurderInHamirpur #SubahSamachar