Meerut News: कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जे का प्रयास, मौके पर हंगामा
संवाद न्यूज एजेंसीसरधना। नगर के मोहल्ला सुलेमान शाह में स्थित कब्रिस्तान की भूमि पर मंगलवार सुबह कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से नींव खोदकर कब्जे का प्रयास किया गया। मामले की जानकारी मिलते ही मोहल्ले के लोगों ने विरोध जताया और मौके पर हंगामा शुरू हो गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और कार्य रुकवाकर लोगों को शांत कराया। पुलिस ने निर्माण कार्य करवा रहे लोगों से जमीन के दस्तावेज मांगे, जो वे मौके पर प्रस्तुत नहीं कर सके। स्थानीय लोगों के अनुसार यह भूमि कब्रिस्तान से संबंधित है और कई वर्षों से खाली पड़ी है। आरोप है कि कुछ भूमाफिया लंबे समय से इस पर कब्जा जमाने की फिराक में हैं। इससे पहले भी कई बार कब्जे के प्रयास किए गए, लेकिन स्थानीय निवासियों के विरोध के चलते वह सफल नहीं हो सके। मंगलवार की सुबह एक बार फिर जब संदिग्ध लोग मौके पर पहुंचे और नींव खोदनी शुरू की तो मोहल्ले के लोगों ने विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर कब्रिस्तान समिति से जुड़े लोग भी मौके पर पहुंच गए, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। नींव खोद रहे लोगों से वैध दस्तावेज दिखाने के लिए कहा गया, लेकिन वह कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। ऐसे में पुलिस ने तत्काल कार्य रुकवा दिया और चेतावनी दी कि भविष्य में इस भूमि पर किसी भी तरह का निर्माण कार्य बिना वैध अनुमति के नहीं होने दिया जाएगा।सीओ आशुतोष कुमार का कहना है कि भूमि से संबंधित विवाद की जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 20:35 IST
Meerut News: कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जे का प्रयास, मौके पर हंगामा #AttemptToOccupyGraveyardLand #CommotionOnTheSpot #SubahSamachar
