Prayagraj : तेलियरगंज में बस की टक्कर से आटो चालक की मौत, चार सवारियों की हालत गंभीर

शहर के तेलियरगंज इलाके में तेज रफ्तार बस की टक्कर से आटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आटो में सवार चार सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा रविवार को शाम को हुआ। आटो चालक सवारियों को लादकर शहर की ओर आ रहा था कि इसी बीच प्रतापगढ़ की ओर जा रही बस ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और आटो में फंसे घायलों को बाहर निकाला। चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी। कुछ देर में पुलिस पहुंच गई। बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2023, 19:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj : तेलियरगंज में बस की टक्कर से आटो चालक की मौत, चार सवारियों की हालत गंभीर #CityStates #Prayagraj #Accident #CrimeNews #TeliarganjPrayagraj #SubahSamachar