Rudraprayag News: मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा में अवंतिका ने हासिल किया दूसरा स्थान
रुद्रप्रयाग। जनता उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरणावार डंगवाल गांव की कक्षा 9वीं की छात्रा अवंतिका गौड़ का चयन मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृति परीक्षा के लिए हुआ है। छात्रा ने जखोली जनपद में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के छात्र ईशांत का चयन भी हुआ है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक बीरबल सिंह रावत ने इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय सअएलटी अंग्रेजी विषय के अध्यापक सोहन सिंह नेगी को दिया है। बच्चों की सफलता पर अभिभावक व विद्यालय परिवार ने खुशी जताई है। संतोष रावत, प्रदीप रावत, सुरेंद्र रावत, विनोद रावत जगदीप रावत, अशोक रावत ग्राम प्रधान डंगवाल गांव, पूर्व प्रधान व समस्त अभिभावक एंव मालती देवी, एंव विद्यालय के समस्त शिक्षक शिव सिंह रावत, अरविन्द प्रसाद भट्ट मनीष प्रसाद सोबत सिंह रावत व खण्ड शिक्षा अधिकारी जखोली ने विद्यालय परिवार की इस उपलब्धि पर बधाई दी। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 15:48 IST
Rudraprayag News: मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा में अवंतिका ने हासिल किया दूसरा स्थान #AvantikaSecuredSecondPositionInTheCMScholarship #SubahSamachar
