Hamirpur (Himachal) News: नववर्ष पर फूलों से सजाया बाबा बालक नाथ मंदिर
बिझड़ी (हमीरपुर)। उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर को नववर्ष के आगमन पर दुल्हन की तरह सजाया गया है। नववर्ष की पावन बेला पर मंदिर को 24 घंटे खुला रखा जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को मंदिर में स्थित पवित्र गुफा के दर्शन करने में किसी भी प्रकार की परेशानी न झेलनी पड़े। शनिवार को नववर्ष की पूर्व संध्या पर ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया। देश-विदेश से नए साल की पूर्व संध्या पर मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर में माथा टेकने पहुंचे हैं। नववर्ष पर पंजाब से सबसे अधिक श्रद्धालु बाबा के दरबार में दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। नववर्ष के लिए मंदिर न्यास की ओर से इस वर्ष पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। मंदिर में दो दिन पूर्व ही सभी सराय पूरी तरह बुक हो चुकी हैं। वहीं, अधिकांश श्रद्धालुओं ने मंदिर के साथ लगते होटलों में भी बुकिंग कर रखी है, ताकि नववर्ष पर वह बाबा के दर्शन कर सकें। मंदिर न्यास की ओर से श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे लंगर की सुविधा प्रदान की जाएगी और श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंदिर में पुलिस बटालियन सहित 60 होमगार्ड के जवानों को भी तैनात किया गया है। कोरोना महामारी से बचाव के लिए जगह-जगह हाथ धोने के लिए उचित स्थल, सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जगह-जगह सीसीटीवी भी लगाए गए हैं। मंदिर न्यास व प्रशासन ने मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफे के अनुमान को देखते हुए श्रद्धालुओं की गाड़ियों को एक नंबर गेट से आगे ले जाने पर रोक लगा दी है। एक नंबर गेट से आगे सभी श्रद्धालुओं को पैदल यात्रा ही करनी पड़ेगी ताकि यातायात व्यवस्था में किसी प्रकार की असुविधा खड़ी न हो सके। हालांकि, बुजुर्ग दिव्यांग श्रद्धालुओं को पंडाल तक पहुंचाने के लिए दो निशुल्क: टैक्सियों की सेवा की व्यवस्था बस स्टैंड के पास से की गई है। इसके अलावा नववर्ष के मेले के लिए प्रशासन ने दियोटसिद्ध नगरी को सेक्टरों में बांटा है। इन तमाम सेक्टरों पर एक सेक्टर ऑफिसर तैनात रहेगा। इस बार मंदिर प्रशासन ने खुले में लंगर लगाने पर पूर्णतय: प्रतिबंध लगाया है। बस स्टैंड से अपर बाजार तक निजी वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। केवल मात्र वही वाहन अपर बाजार दियोटसिद्ध में पहुंचेंगे, जिन्हें मंदिर अधिकारी व प्रशासन की ओर से स्वीकृति दी जाएगी। यातायात व्यवस्था व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चयनित मंदिर के हर सेक्टर पर एक पुलिस अधिकारी पुलिस कर्मियों के साथ तैनात रहेगा। जो मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन करेंगे। मंदिर न्यास के पास एक जागरण पार्टी ने रात्रि जागरण के लिए आवेदन किया है। न्यास प्रशासन ने सराय नंबर नौ के प्रांगण में जागरण करने की अनुमति दी है। नए साल के आगमन के जश्न में दियोटसिद्ध पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। दर्शनों के लिए मंदिर को 24 घंटे खुला रखा गया है। वहीं, मंदिर का लंगर भी 24 घंटे खुला रहेगा। खुले में लंगर लगाने पर पूर्णतया रोक लगाई गई है।-शशिपाल शर्मा, न्यास मंदिर अध्यक्ष एवं एसडीएम बड़सरदियोटसिद्ध में नए साल के आगमन पर उमड़ने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग की एक रिजर्व बटालियन और 60 होमगार्ड के जवानों की तैनाती की है। इसके अलावा मंदिर परिसर को सीसीटीवी से जोड़ा गया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ख्याल रखा जाएगा।-शेर सिंह, डीएसपी बड़सर।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2022, 23:39 IST
Hamirpur (Himachal) News: नववर्ष पर फूलों से सजाया बाबा बालक नाथ मंदिर #ReligonNewsHamirpur #SubahSamachar