बाबा कीनाराम की जयंती: 20 देशों के 100 भक्त आएंगे काशी, करेंगे साधना; इंडोनेशिया के बाली में बन रहा अघोरपीठ

अघोर चतुर्दशी पर बाबा कीनाराम का 426वां जयंती समारोह हरिश्चंद्र घाट पर गुरुवार से शुरू हो रहा है। इस समारोह में 20 देशों के 100 से अधिक अघोर पीठ से जुड़े भक्त शामिल होंगे। बाबा कीनाराम और भगवान शिव का 36 प्रकार की औषधियों, 64 प्रकार के अन्न और 11 तरह के तरल पदार्थों से पूजन होगा। वहीं, संगीत संध्या एक शाम महाकाल का आयोजन भी होगा। इसमें देशभर से शास्त्रीय, उपशास्त्रीय और लोक गायक हाजिरी लगाएंगे। अघोर पीठ के पीठाधीश्वर अवधूत उग्र चंडेश्वर कपाली उर्फ कपाली बाबा ने बुधवार को हरिश्चंद्र घाट पर पत्रकारों को बताया कि अघोर चतुर्दशी पर दो दिवसीय जयंती समारोह पर वैदिक और तांत्रिक विधि से सात्विक, राजसिक और तामसिक पूजा होगी। पहले दिन गुरुवार को रात 11 बजे से विशिष्ट श्मशान पीठ और योगिनी चक्र पूजा होगी। माता कापालनी आनंद भैरव और आनंद भैरवी की स्थापना की जाएगी। शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से बाबा कीनाराम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। विधिवत पूजन और एकदश महारुद्र के अलग-अलग रूपों की पूजा होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 20, 2025, 21:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बाबा कीनाराम की जयंती: 20 देशों के 100 भक्त आएंगे काशी, करेंगे साधना; इंडोनेशिया के बाली में बन रहा अघोरपीठ #CityStates #Varanasi #BabaKinaram #Mahashmashana #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar