Ujjain News: फूलों के सेहरे में दूल्हे जैसे नजर आए बाबा महाकाल, भस्म आरती में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि और सोमवार के दिन बाबा महाकाल का विशेष श्रृंगार किया गया। मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि सुबह चार बजे जैसे ही मंदिर के कपाट खुले, पुजारियों ने सबसे पहले गर्भगृह में विराजित सभी देवी-देवताओं की पूजा की। इसके बाद बाबा महाकाल का जलाभिषेक किया गया। जलाभिषेक में दूध, दही, घी, शक्कर और फलों के रस से बने पंचामृत का उपयोग हुआ। फिर हरि ओम नाम के जल से अर्पण किया गया और प्रथम घंटाल बजाया गया। जलाभिषेक के बाद कपूर की आरती की गई और बाबा को फूलों की मालाएं पहनाई गईं। आज के श्रृंगार की खास बात यह रही कि बाबा को अलग-अलग तरह की फूलों की मालाएं अर्पित की गईं, जिससे उनका स्वरूप सेहरे की तरह लग रहा था। पंचामृत स्नान के बाद बाबा का भांग से श्रृंगार किया गया। श्रृंगार के बाद महाकाल ज्योतिर्लिंग को महानिर्वाणी अखाड़े द्वारा भस्म अर्पित की गई और फिर कपूर आरती कर भोग लगाया गया। भस्म आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। सभी ने बाबा महाकाल के इस दिव्य रूप के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया। दर्शन के दौरान पूरा वातावरण "जय श्री महाकाल" के जयकारों से गूंज उठा। सुबह 4 बजे हुई भस्म आरती उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि और सोमवार को सुबह 4 बजे भस्म आरती हुई। इस दौरान बाबा महाकाल का पंचामृत (दूध, दही, घी, शक्कर और फलों के रस) से अभिषेक किया गया और पूजा सामग्री से उनका सुंदर श्रृंगार किया गया। श्रृंगार के बाद बाबा को भस्म अर्पित की गई। इस पावन दृश्य के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु पहुंचे। सभी ने बाबा के दिव्य स्वरूप के दर्शन किए और पूरे मंदिर परिसर में "जय श्री महाकाल" के जयकारों की गूंज सुनाई दी। राज्यसभा सांसद ने किए बाबा महाकाल के दर्शन राज्यसभा सांसद राष्ट्रीय संत बालयोगी उमेशनाथ महाराज ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्री महाकालेश्वर भगवान जी के दर्शन-पूजन किये। पूजन दिनेश पुजारी ने सम्पन्न करवाया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 19, 2025, 06:36 IST
Ujjain News: फूलों के सेहरे में दूल्हे जैसे नजर आए बाबा महाकाल, भस्म आरती में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब #CityStates #Ujjain #MpNews #SubahSamachar