Baby John Advance Booking: तीन हजार स्क्रीन पर दस्तक देगी बेबी जॉन, कितने करोड़ की ओपनिंग लेगी वरुण की फिल्म?
वरुण धवन की एक्शन फिल्म 'बेबी जॉन' क्रिसमस के अवसर पर 25 दिसंबर को बड़ी रिलीज के लिए तैयार है। कलीस द्वारा निर्देशित और एटली द्वारा निर्मित, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत की उम्मीद के साथ पहले से ही काफी उत्साह पैदा कर दिया है। रिलीज होने में केवल चार दिन बचे हैं, ऐसे में फिल्म की अच्छी एडवांस बुकिंग देखने को मिल रही है। आइए जान लेते हैं कि वरुण धवन की फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ रुपये की ओपनिंग ले सकती है-
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2024, 09:11 IST
Baby John Advance Booking: तीन हजार स्क्रीन पर दस्तक देगी बेबी जॉन, कितने करोड़ की ओपनिंग लेगी वरुण की फिल्म? #Bollywood #National #BabyJohn #BabyJohnAdvanceBooking #BabyJohnBoxOfficeOpening #BabyJohnRelease #VarunDhwan #Atlee #KeerthySuresh #SubahSamachar