UP: बागपत में पैकेट का दूध पीने से बिगड़ी चार मासूमों की हालत, 2 साल की दीपांशी की मौत

बागपत जिलेके सुल्तानपुर हटाना गांव में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। राहुल नामक व्यक्ति के परिवार के चार बच्चों ने दुकान से खरीदा गया पैकेट दूध पिया, जिसके बाद सभी की हालत अचानक बिगड़ गई। बच्चों को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान राहुल की दो वर्षीय बेटी दीपांशी की मौत हो गई। बाकी तीन बच्चे राधे, प्रियंशी समेत एक और की हालत गंभीर बताई जा रही है। इनमें से दो को मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जबकि एक का इलाज बड़ौत के निजी अस्पताल में चल रहा है। यह भी पढ़ें:Meerut News Today Live:मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 6 सितम्बर को आपके शहर में क्या हुआ घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक बच्ची के पिता राहुल ने पुलिस को तहरीर देकर दूध बेचने वाले दुकानदार और कंपनी पर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दूध के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 15:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: बागपत में पैकेट का दूध पीने से बिगड़ी चार मासूमों की हालत, 2 साल की दीपांशी की मौत #CityStates #Baghpat #पैकेटदूधहादसाबागपत #दूधसेबच्चोंकीतबीयतबिगड़ी #मासूमकीमौतदूधपीनेसे #BaghpatMilkTragedy #ChildDiesAfterPacketMilk #SiblingsCriticalAfterMilkConsumption #SubahSamachar