Karnal News: वर्षों से जर्जर बाल पबाना-निसिंंग की सड़क

बड़ा मुद्दा- लोग बोले, हर चुनाव में प्रत्याशी कर जाते हैं वादे मगर अब तक सड़क नहीं हुई दुरुस्तसंवाद न्यूज एजेंसी मूनक। बाल पबाना-निसिंग की मुख्य सड़क पर लोग वर्षों से हिचकोले खा रहे हैं। जब पिछला चुनाव हुआ तो लगभग सभी प्रत्याशियों के सामने इस जर्जर सड़क का मुद्दा रखा गया है, सभी इसे बनवाने का वादा भी करके गए थे। सड़क से रोजाना हजारों वाहन चालकों की आवाजाही होती है। सड़क के जर्जर होने के कारण अक्सर वाहन चालक गिरकर चोटिल होते रहते हैं। अब ये सड़क एक बार फिर चुनावी मुद्दा बन गई है। ये सड़क इस क्षेत्र को पानीपत से भी जोड़ती है। ये मुख्य सड़क करीब पांच किलोमीटर लंबी है। इस सड़क पर बाल पबाना, मुनक, पाढ़ा, बमरहेड़ी, पाकाखेड़ा, गुल्लरपुर, गोंदर से निसिंग तक 12 से अधिक गांव आते हैं। ये सड़क मूनक ब्लाॅक और थाने को भी जोड़ती है। खास बात ये भी है कि इसी सड़क से पानीपत रिफाइनरी जाने वाले कर्मचारियों और श्रमिकों का भी आना-जाना रहता है। यही कारण है कि इस सड़क पर दिन-रात आवागमन रहता है। जिससे बड़े बड़े गड्ढे बन चुके हैं। टोल टैक्स बचाने के लिए भी रोजाना हजारों वाहन इस मार्ग से होकर गुजरते हैं। मूनक से लेकर नहर तक की सड़क पर बारिश होने से पूरी तरह से सड़क पानी से भर जाती है। उस समय यहां से पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है। ग्रामीण मुकेश, नरेश, बबलू, रतनलाल, जोनी, रामवीर, रणजीत, भीम, महेंद्र, नरेंद्र ने बताया कि लोकसभा चुनाव में प्रचार के समय पूर्व मुख्यमंत्री इन्हीं सड़कों से गुजरे फिर भी सरकार इसे अनदेखा कर रही है। लोगों में नाराजगीमूनक गांव निवासी रणजीत का कहना है कि ऐसी कोई सड़क नहीं है जो न टूटी हो। सरकार का इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं है, इसका नतीजा विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा। सड़क की हालत ऐसी हो चुकी है कि यहां से निकलना मुश्किल है। नौ सालों से खराब है सड़कभीम का कहना है कि यह सड़क लगभग नौ वर्ष पहले बनी थी। कुछ समय बाद यह टूटने लगी। अब यह इतनी कंडम हो चुकी है कि इस रास्ते पर गुजरना मुश्किल है। कई बार शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ। रिफाइनरी जाने वालों को दिक्कतबाल राजपुताना निवासी किरण पाल का कहना है कि इस सड़क पर सैकड़ों की संख्या में गड्ढे हो गए हैं। रात के समय इस रास्ते से गुजरना मुश्किल है। सैकड़ों की संख्या में इस सड़क से होते हुए बाइक चालक रिफाइनरी में काम के लिए जाते हैं। ब्लाॅक कार्यालय जाना हुआ मुश्किलगोली सरपंच प्रतिनिधि उमेद का कहना है कि यह सड़क इतनी जर्जर है कि यहां से निकलना मुश्किल हो गया है। खंड कार्यालय व थाने में कई बार आना पड़ता है परंतु इस सड़क पर आने में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है।इस सड़क का टेंडर हो चुका है, जल्द इसे बनाया जाएगा। विधानसभा चुनाव के कारण कार्य शुरू नहीं हो पाया। इस दौरान मोटा रोड़ा डालकर सड़क पर बने गड्ढों को भरा जाएगा। इससे वाहनों की आवाजाही हो जाएगी, चुनाव आचार संहिता हटते ही इस सड़क निर्माण को अमलीजामा पहनाया जाएगा। - संजीव कुमार, एसडीओ, लोक निर्माण विभाग

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 07:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karnal News: वर्षों से जर्जर बाल पबाना-निसिंंग की सड़क #BalPabana-NisingRoadDilapidatedForYears #SubahSamachar