Varanasi: 15 साल की दुल्हन की मांग भर रहा था 32 साल का दूल्हा, मंडप में पहुंच गई पुलिस, फिर मचा हड़कंप
वाराणसी में प्रशासन की चुस्ती से एक बार फिर से एक नाबालिग बच्ची बालिका वधू बनने से बच गई। हालांकि दूल्हा और बराती मंडप से भाग निकलने में सफल रहे। घटनाचोलापुर के आयर बाजार क्षेत्र की है। जिला बाल संरक्षण इकाई की संरक्षण अधिकारी निरूपमा सिंह को बुधवार देर शाम सूचना मिली कि आयर बाजार क्षेत्र निवासी किशोरी की शादी होने जा रही है। करीब 32 साल के दूल्हे के साथ पांच-छह लोग भी राजस्थान से आए थे। सूचना पर निरूपमा सिंह ने तत्काल ही जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधाकर शरण पांडेय से संपर्क साधा। इसके बाद एक टीम गठित हुई जिसमें बाल संरक्षण इकाई के राजकुमार, रामकिशुन व चाइल्ड लाइन से आजाद एवं खुशबू को शामिल किया गया। साथ ही चोलापुर थाने पर फोन कर वहां पुलिस बल भेजने को कहा गया। पुलिस के साथ टीम जब आयर बाजार क्षेत्र स्थित किशोरी के घर पहुंची तो वहां मंडप में विवाह की रस्में चल रही थीं। टीम के पहुंचने की भनक लगते ही दूल्हा और उसके साथ के लोग वहां से भाग निकले। परिजनों से पूछताछ की गई तो पता चला कि किशोरी की उम्र अभी महज 15 साल है। वह कक्षा पांच तक पढ़ी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 18:46 IST
Varanasi: 15 साल की दुल्हन की मांग भर रहा था 32 साल का दूल्हा, मंडप में पहुंच गई पुलिस, फिर मचा हड़कंप #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #ChildMarriage #BalikaVadhu #VaranasiNews #SubahSamachar