Banda: पन्ना टाइगर रिजर्व में गाइड व ड्राइवर बाघों के नजदीक लेकर जा रहे सैलानियों को, होगी कार्रवाई

पन्ना टाइगर रिजर्व में गाइड और जिप्सी के ड्राइवर सैलानियों की जान के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रहे हैं। बाघ व अन्य जंगली जीवों को करीब से दिखाने के लिए काफी पास तक वाहन ले जाकर सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि संवाद न्यूज एजेंसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर नरेश सिंह यादव ने बताया कि रिजर्व टाइगर से एक वीडियो वायरल होने का मामला सामने आया है जिसमें सफारी में जिप्सी चलाने वाले ड्राइवर व कुछ गाइडों पर्यटकों को वन्य जीवों के बेहद नजदीक ले जाकर उनकी जान से खिलवाड़ करते नजर आए हैं। डायरेक्टर ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करते हुए सैलानियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था में भारी चूक है जो चालकों के द्वारा बाघ, तेंदुए और वन्य जीवों के बेहद करीब ले जाया जा रहा है। यह खतरनाक हो सकता है। जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा होने की संभावना बनती है। पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन इस कार्यशैली की आज्ञा नहीं दे सकता। रिजर्व टाइगर के फील्ड डायरेक्टर ने कहा ऐसे ड्राइवरों व गाइडों की पहचान कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह वीडियो हिनौता गहरे नाले के पास का है। जहां पर सैलानियों को सफारी के साथ वन्य जीव प्राणियों के बेहद करीब ले जाया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 20:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Banda: पन्ना टाइगर रिजर्व में गाइड व ड्राइवर बाघों के नजदीक लेकर जा रहे सैलानियों को, होगी कार्रवाई #CityStates #Banda #Kanpur #UttarPradesh #BandaNews #UpNews #SubahSamachar