UP: चार माह पूर्व मौत के मामले में कब्र से निकाला युवक का शव, पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पत्नी ने बताई पूरी घटना

बाराबंकी के दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र के वीर कीठाई मजरे डीहा गांव में चार महीने पहले मृत हुए युवक का शव सोमवार को न्यायालय के आदेश पर कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पूरी प्रक्रिया मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में संपन्न हुई। मामले की शिकायत मृतक की पत्नी किरन पत्नी सरजू ने की थी। किरन ने बताया कि वह करीब 13 वर्षों से पति और बच्चों के साथ बाराबंकी में किराए के मकान में रहती है। उनका पति सरजू अक्सर पैतृक घर डीहा में संपत्ति बंटवारे को लेकर होने वाले विवाद के कारण आते-जाते थे। ये भी पढ़ें - तालिबानी थोड़े हैं कि पकड़कर गोली मार देंगे अमन यादव के परिजनों को समझाने गए तहसीलदार के बिगड़े बोल ये भी पढ़ें - लिव-इन में रह रही महिला ने चाकू से गला रेतकर साथी को मार डाला, बिस्तर पर खून ही खून, खौफनाक था मंजर किरन के मुताबिक चार माह पहले सरजू बंटवारे की बात कहकर गांव गए थे और वापस नहीं लौटे। करीब एक माह बाद उसे पति की मौत की जानकारी मिली। आरोप है कि ससुराल पक्ष ने बिना जानकारी दिए अंतिम संस्कार भी कर दिया। घटना पर आपत्ति जताने पर देवर सुनील द्वारा मारपीट कर घर से निकाल दिए जाने की शिकायत भी महिला ने की थी। महिला की प्रार्थना पर न्यायालय ने शव निकालकर पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया था। सोमवार को पुलिस प्रशासन, सिरौलीगौसपुर नायब तहसीलदार दिनेश कुमार पाण्डेय और दरियाबाद कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सोनकर की निगरानी में कब्र खोदी गई और शव बाहर निकाला गया। नायब तहसीलदार दिनेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि न्यायालय के आदेश के अनुपालन में शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 14:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: चार माह पूर्व मौत के मामले में कब्र से निकाला युवक का शव, पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पत्नी ने बताई पूरी घटना #CityStates #Lucknow #Barabanki #BarabankiNews #UpNews #CrimeInBarabanki #SubahSamachar